शिमला: शिमला जिला की जुब्बल तहसील के शमोट गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सेब व नाशपाती के सैंकड़ों पौधे जल कर रख हो गए. वहीं एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय पदम सिंह के बगीचे में हुई. आग लगने से उनके लगभग 200 सेब और नाशपाती के पौधे जलकर खाक हो गए. इस आग में सुरेंद्र कुमार की गौशाला भी चपेट में आ गई जिसमें एक गाय की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य लोगों के बगीचे भी आग की जद में आये. जिससे सेब के कई पौधे जल गए.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग काफी नुकसान कर चुकी थी. स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है.
जुब्बल के एसएचओ चेतन चौहान ने बताया कि आग से कई बागवानों के लगभग 500 सेब के पौधे जल गए हैं. एक गाय की भी मौत हुई है. अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है.
सुरेंद्र कुमार सहित अन्य बागवानों को इस घटना से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अग्निशमन कर्मियों व स्थानीय लोगों को आग को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
हिन्दुस्थान समाचार