नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 27 से 29 जनवरी तक यूएई की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे, यात्रा के दौरान विदेश मंत्री यूएई के नेतृत्व से मिलेंगे और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए रास्ते तलाशेंगे. वो अबू धाबी में आयोजित होने वाले रायसीना मिडिल ईस्ट के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण भी देंगे.
यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने तथा भारत-यूएई संबंधों को नई गति प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार