शिमला: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है. ऊना, सुंदरनगर और हमीरपुर जैसे इलाकों में तापमान शिमला और मनाली से भी नीचे चला गया है. सोमवार को ऊना में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री, हमीरपुर में 1.3 डिग्री और सुंदरनगर में 1.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं हिल स्टेशन मनाली में यह पारा 1.9 डिग्री और शिमला में 9.6 डिग्री रहा.
शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफरी में भी रातें अपेक्षाकृत गर्म रहीं, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया. शिमला की रातें इस बार सामान्य से काफी गर्म हैं. मौसम विभाग के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री अधिक है.
जनजातीय इलाकों में माइनस में पारा
राज्य के जनजातीय इलाकों में ठंड का प्रकोप अपने चरम पर है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी घाटी में झरने, झीलें और अन्य जल स्रोत पूरी तरह जम चुके हैं. इन इलाकों में जम चुके जल स्रोतों ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पानी के अभाव में लोगों को बर्फ पिघलाकर पानी जुटाना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लाहौल-स्पीति के ताबो में सोमवार को न्यूनतम पारा -10.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा. इसी जिले के कूकुमसेरी में तापमान -7.1 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में शून्य डिग्री दर्ज किया गया.
अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का कहर
प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान तेजी से गिरा है. बिलासपुर में पारा 2 डिग्री, मंडी में 2.3 डिग्री, पालमपुर में 3.5 डिग्री, कांगड़ा में 4.2 डिग्री, धर्मशाला में 5 डिग्री और नाहन में 7 डिग्री दर्ज किया गया.
29 जनवरी से बिगड़ेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में साफ और धूप खिलने की संभावना जताई है. हालांकि कुछ इलाकों में शीतलहर का असर बना रहेगा. 29 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा. 29 जनवरी से दो फरवरी के बीच प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. शिमला, कुफरी और मनाली में भी बर्फबारी की संभावना है. पहली व दो फरवरी को मैदानी इलाकों में बादलों के बरसने का अनुमान है. इससे शीतलहर तेज होगी. जनवरी के महीने में हिमाचल में सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार