शिमला: शिमला जिले के सुन्नी, चौपाल और जुब्बल क्षेत्रों में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चरस बरामद की है. इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मौके से फरार हो गया. सभी मामलों में संबंधित पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सुन्नी में 11.90 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना सुन्नी के तहत गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक के पास से 11.90 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में संजय पाल पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद, निवासी गांव खोडा, डाकघर देओरा, तहसील एवं थाना आन्नी जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
जुब्बल में नेपाली मूल के व्यक्ति से 667 ग्राम चरस बरामद
जुब्बल पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए एक नेपाली मूल के व्यक्ति को 667 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस थाना जुब्बल में मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राम बहादुर (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है.
चौपाल में गुप्त सूचना पर कार्रवाई, आरोपी फरार
चौपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 443.230 ग्राम चरस बरामद की है. हालांकि इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.
जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि 24 जनवरी को शाम धबास और नकोड़ापुल क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक गोपाल सिंह पुत्र सुख राम, निवासी गांव ग्याऊ, डाकघर नकोड़ापुल चौपाल क्षेत्र में चरस बेचने का काम करता है.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्याऊ गांव की घासनी में एक व्यक्ति को गुलाबी रंग का माइक्रॉन बैग लेकर आते देखा. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह बैग छोड़कर फरार हो गया.
बैग की तलाशी लेने पर उसमें 443.230 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार