शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को कौशल विकास भत्ता योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें सरस्वती कंप्यूटर सेंटर, चौपाल को अधिकृत करते हुए 160 छात्रों को तीन कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति दी गई.
उपायुक्त ने बताया कि जिला शिमला में योजना के तहत 41 केंद्रों को मंजूरी दी गई हैं, जहां छात्र विभिन्न कोर्स के माध्यम से शिक्षा और कौशल विकास कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. अगर कोई संस्थान नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और प्रशिक्षण सुनिश्चित हो सके.
बैठक का संचालन क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने किया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार