शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में कैशलेस भुगतान का चलन लगातार बढ़ रहा है. निगम ने मार्च 2024 से इस सुविधा की शुरुआत की थी और अब तक इसमें उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. मार्च में जहां प्रतिदिन केवल 40 कैशलेस लेनदेन होते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 2500 प्रतिदिन हो गई है. यानी मासिक करीब 75 हजार यात्री ऑनलाइन किराया अदा कर रहे हैं.
एनसीएमसी कार्ड ने दी नई ऊंचाई
निगम ने यात्रियों के लिए एनसीएमसी कार्ड की सुविधा भी शुरू की है, जिससे बिना इंटरनेट के भी ऑनलाइन भुगतान संभव हो गया है. 5 सितंबर 2024 से शुरू हुई इस सुविधा का भी यात्री भरपूर लाभ उठा रहे हैं. प्रतिदिन 800 से अधिक यात्री इस कार्ड का उपयोग कर रहे हैं.
फोन पे, गूगल पे और भीम ऐप से भी रिचार्ज
एनसीएमसी कार्ड को रिचार्ज करने की प्रक्रिया को भी सरल बना दिया है. यात्री इस कार्ड को फोन पे, गूगल पे, योनो लाइट और भीम ऐप से घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग काउंटर पर भी रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध है.
कैशलेस भुगतान के फायदे
कैशलेस भुगतान से यात्रियों और परिचालकों के बीच होने वाले विवादों में काफी कमी आई है. इसके साथ ही, यह पारदर्शिता और सुविधा भी बढ़ाता है. निगम प्रबंधन इस पहल से काफी उत्साहित है और आने वाले समय में कैशलेस भुगतान को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार