नई दिल्ली: भारत-चीन के रिश्तों में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है. पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन का दौरा किया. इसके बाद अब विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री दो दिवसीय दौरे पर 26-27 जनवरी को चीन जायेंगे और बीजिंग में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव-उप मंत्री तंत्र की बैठक में भाग लेंगे.
विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय के अनुसार इस द्विपक्षीय तंत्र की बहाली नेतृत्व स्तर पर हुए समझौते से प्रेरित है. इसमें राजनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित भारत-चीन संबंधों के लिए अगले कदमों पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार बैठक के एजेंडे में कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा मार्ग को पुनः खोलना और दोनों देशों के बीच उड़ानें पुनः शुरू करने जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं.
बता दें पिछले डेढ़ महीने से भी कम समय में भारत के दो शीर्ष अधिकारियों का बीजिंग होगा. जिससे चीन के साथ सीमा विवाद सहित कई मसलों के साकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.
वहीं डेमचोक और देपसांग में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय और चीनी सेनाओं ने अपने क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है. लगभग साढ़े चार साल के अंतराल के बाद दोबारा ये गश्त शुरू हुई है. बता दें 23 अक्टूबर को कजान में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच के रिश्तों में सुधार देखी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार