S Jaishankar met Mark Rubio: अमेरिका दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने वहां अपने समकक्ष मार्को रुबियो और एनएसए माइक वाल्ट्ज के संग द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने अमेरिका के साथ-साथ बांग्लादेश में भी हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमलों पर चर्चा की.
विदेश मंत्री जयशंकर ने पत्रकारों के एक सवाल का जबाव देते हुए कहा कि हां, उन्हेंने बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर बात की है. परंतु, उन्हें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल में जाना ठीक होगा.
बता दें कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद वहां बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) की इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार बनी. जिसके बाद से ही बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले तेज हो गए हैं. वहां हिन्दुओं के घरों और मंदिरों को जलाया व लूटा जा रहा है. वहीं, जब इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास ने इन हमलों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो उन पर देशद्रोह का आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया. हालात इतने बुरे हो गए कि किसी को भी उनसे जेल में मिलने तक भी नहीं दे रहे हैं.
दूसरी ओर BNP के समर्थक कट्टरपंथी संगठन जमात ए इस्लामी ने कई बार हिन्दुओं की हत्या करने की धमकी दी है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष मार्क रुबियो के साथ चर्चा के दौरान सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने रुबियो से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये मामला बहुत ही गंभीर है और इस विषय पर वे उनसे जबावदेही की उम्मीद करते हैं.