फिजी देश का नाम आपने जरूर सुना होगा, आकार में छोटा होने के बाद भी यह देश रणनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं यह अपनी विशेष परंपराओं के चलते भारत का अच्छा मित्र रहा है. भारत के लिए उसके पड़ोसी देश हमेशा से ही काफी खास रहे हैं, जिसका ध्यान नीतियां बनाते वक्त भी विशेषतौर पर रखा जाता है. इसी के चलते फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामादा राबुका भी भारत की काफी ज्यादा तारीफ करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने पीएम मोदी की की तारीफ अपने शब्दों में की है .
हाल ही में फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी को बॉस साहब करके बुलाया है. उन्होंने कि उनका धन्यवाद और नमस्कार, मोदी हमारे देश फिजी पर नजर बनाए रखें जिससे हमारी दोस्ती और भी ज्यादा मजबूत हो सके. उन्हें मेरी तरफ से फिर से देश का प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई. भारत के साथ शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए हमारा देश प्रतिबद्ध है.
आगे राबुका ने कहा कि पीएम मोदी दुनियाभर में बसे हुए हिंदुओं की आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं जिसके लिए वो विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं. विश्व भर में हिंदुओं के साथ आने से एकता बढ़ेगी. मोदी का सबका साथ और सबका विकास वाला मंत्र हमेशा से ही मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहा है. हम इस संदेश को अपने देश में बराबरी से प्रचारित करते हैं.
इस दौरान प्रधानमंत्री राबुका ने बताया कि उनकी मुलाकात दोस्त नरेंद्र मोदी से साल 2023 में आखिरी बार हुई थी. उसके बाद भारत की जनता ने एक बार फिर उन्हें देश का प्रधानमंत्री चुना है, इसके लिए वो दोबारा बधाई के पात्र हैं. राबुका की तरफ से आत्मीयता भरी आवाज में कहा गया कि मोदी के पास यह मैसेज जाए कि हर परिस्थिति में फिजी उनकी साथ खड़ा है.
बता दें कि साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने फोरम ऑफ इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फिजी गए थे, उस दौरान उन्होंने दूसरे देशों की भी यात्रा की थी. इसी बीच फिजी के पीएण राबुका ने पीएम मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान (कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द फिजी) से भी सम्मानित किया था. वहीं कोविड काल के दौरान भी पीएम मोदी ने वैक्सीन भेज कर उनकी मदद की थी.