शिमला: हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 26 जनवरी को प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री शिरकत करेंगे. गणतंत्र दिवस के लिए होने वाली परेड की रिहर्सल रिज मैदान में की जा रही है. परेड में इस बार 25 टुकड़ियां भाग लेगी.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बुधवार को बताया कि गणतंत्र दिवस का गौरवशाली दिन धूम धाम से मनाया जाएगा. शिमला के रिज मैदान में होने वाली परेड में पंजाब पुलिस सहित 25 टुकड़ियां हिस्सा लेगी. जिसमें राज्य पुलिस से सशस्त्र पुलिस, ट्रेफिक पुलिस, जिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी जैसे विभिन्न दल शामिल होंगे. उन्होंने कहा यह एक ऐतिहासिक मौका है ऐसे में इस विशेष अवसर के लिए रिहर्सल की जा रही हैं.
वहीं गणतंत्र दिवस पर करीब 25 विभागों की झांकियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी. इन झांकियों में हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक और प्रगति की झलक दिखेगी. जिसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग,डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभागों की झांकियां समा बांधेगी.
हिन्दुस्थान समाचार