शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बुधवार को वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई थी और अलर्ट जारी किया था. लेकिन फिलहाल पूरे प्रदेश में गुनगुनी धूप खिली हुई है. जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति और किन्नौर सहित शिमला व मनाली में भी मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि अगले 24 घंटे में बादलों के बरसने और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं. वहीं 23 से 25 जनवरी के बीच मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 24 से 28 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की संभावना है.
जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर, पारा माइनस में
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कूकुमसेरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान -8.6 डिग्री सेल्सियस, ताबो में -7.4 डिग्री सेल्सियस, केलांग में -6.5 डिग्री सेल्सियस और कल्पा में -0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन इलाकों में रात के समय शीतलहर तेज हो गई है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हिल स्टेशनों शिमला और मनाली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और मनाली में 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में गिरावट
पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट आई है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप जारी है. हालांकि दिन में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
कोहरे का अलर्ट, यातायात पर पड़ सकता है असर
मौसम विभाग ने 23 से 25 जनवरी के बीच घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसका प्रभाव मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों खासतौर पर बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा और नाहन व पांवटा साहिब में देखने को मिलेगा. घने कोहरे के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है. विभाग ने वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 24 से 28 जनवरी तक मौसम फिर से साफ रहेगा. हालांकि रात के समय ठंड और बढ़ सकती है.
हिन्दुस्थान समाचार