धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के मटौर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का डिवीजन खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कांगड़ा दौरे के दौरान मटौर कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने के साथ क्षेत्र में पानी और बिजली की योजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा में जल्द ही राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने जलोड़ी खड्ड पर नया पुल बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘कांगड़ा मेरे लिए नया नहीं है. कांगड़ा ने कांग्रेस का साथ दिया लेकिन चुनने के बाद वह पार्टी बदलते रहे. आप निश्चित रहें, मैं एक रात आपके किसी गाँव में बिताऊंगा.“
उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में कांगड़ा जिला की तस्वीर बदलने वाली है जिसका अर्थ है कि गांव के लोगों के हाथ में पैसा पहुंचेगा. प्रदेश के लोगों को अच्छा पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अथक प्रयासों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है, इसलिए राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के ढगवार में डेढ़ लाख लीटर क्षमता का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे तीन लाख किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘गुड गवर्नेंस के लिए गुड गवर्नमेंट का होना जरूरी है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की नीतियों के कारण सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या घटी है, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठे आरोप लगा कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है.
उन्होंने कहा कि हमने कुछ भी बंद नहीं किया, बल्कि जनता को धोखा नहीं देना चाहते, इसलिए व्यवस्था में बेहतरी का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की एसीआर के मानदंडों में भी बदलाव किया जा रहा है और अध्यापकों के प्रदर्शन के अनुरूप उनकी एसीआर लिखी जाएगी. यही प्रक्रिया सभी विभागों में अपनाई जा रही है, ताकि गुणवत्ता में सुधार किया जा सके. सरकारी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वह भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सुधार किया जा रहा है. दिल्ली एम्स में मिलने वाली अत्याधुनिक मशीनें हिमाचल प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में जल्द ही उपलब्ध होंगी. टांडा, आईजीएमसी तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक मशीनें खरीदने के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं. इसके अलावा पानी की गुणवत्ता सुधारने के लिए यूवी फिल्टर तकनीक का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं.
सुक्खू ने कहा, ‘‘राज्य सरकार के फैसलों से प्रदेश के संसाधनों की लूट करने वालों को दिक्कत हो रही है लेकिन मैं आम आदमी के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हूं.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों में आम जनता का साथ भी जरूरी है. सब्सिडी का युक्तिकरण किया जा रहा है और संपन्न लोगों को सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व भाजपा सरकार की नीतियों के कारण धनवान और धनवान हुआ तथा गरीब और गरीब हुआ, जिसके लिए सुधार किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार