शिमला: मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए पूर्व जयराम सरकार और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के गांव-गांव तक नशा फैल चुका है, लेकिन पिछली सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाए. नरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए कृतसंकल्प है.
नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का समय खराब हुआ और नशा रोकने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय शराब माफिया खुलेआम काम कर रहा थालेकिन सरकार ने चुप्पी साधे रखी.
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधान मीडिया सलाहकार ने कहा कि वर्तमान सरकार के दो साल के कार्यकाल में विपक्ष की भूमिका बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रही है. विपक्ष केवल सरकार को गिराने और कोसने में लगा रहा. केंद्र सरकार से किसी मदद को दिलाने में विपक्ष ने कोई भूमिका नहीं निभाई. उन्होंने विपक्ष पर गैर जिम्मेदाराना राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
ठियोग वाटर सप्लाई घोटाले में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
ठियोग वाटर सप्लाई घोटाले पर बोलते हुए नरेश चौहान ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति स्पष्ट है. मामला सामने आते ही तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे प्रदेश भर में सरकार की मंशा का संदेश गया है. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी.
आईजीएमसी में कैंसर रोगी की मौत पर राजनीति कर रहा विपक्ष
आईजीएमसी अस्पताल में इंजेक्शन न मिलने से कैंसर रोगी की मौत के मामले पर नरेश चौहान ने कहा कि इस घटना पर आजीएमसी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. रोगी को ढाई लाख रुपए की स्वास्थ्य सहायता दी गई थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले को गैर जिम्मेदाराना तरीके से राजनीतिक लाभ के लिए प्रचारित कर रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक दुखद घटना को वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
कोऑपरेटिव बैंक लोन मामले में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं
कोऑपरेटिव बैंक लोन मामले पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह बैंक का आंतरिक मामला है. बैंक अपने नियमों के तहत इसे सुलझाएगा और सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
प्रधान मीडिया सलाहकार ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ पूरी तरह गंभीर है और प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है. उन्होंने विपक्ष से प्रदेशहित में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की.
हिन्दुस्थान समाचार