शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य की ऊंची चोटियों पर बीती रात से हल्की बर्फबारी हो रही है. जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिकांश हिस्सों में भी आंशिक बर्फबारी दर्ज की गई है. शिमला, मनाली और प्रदेश के मैदानी एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में सोमवार को घने बादल छाए हुए हैं जिससे आने वाले दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है.मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 21, 22 व 23 जनवरी को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है.
22 जनवरी को यलो अलर्ट, शीतलहर का कहर
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 22 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बिजली कड़कने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है, जिससे पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा और 24 से 26 जनवरी तक धूप खिलने की संभावना है.
लाहौल-स्पीति में माइनस में पारा, शिमला-मनाली का तापमान सामान्य से ज्यादा
जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है.लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान -5.9 डिग्री सेल्सियस, ताबो में -4.3 डिग्री और केलंग में -1.9 डिग्री दर्ज किया गया.शिमला और मनाली में हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.शिमला का पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक है.वहीं मनाली का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.8 डिग्री अधिक है.
राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 3.8 डिग्री का उछाल
बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के औसतन न्यूनतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया है.माना जा रहा है कि मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में बढ़े तापमान का कारण बादल छाए रहना है.
पर्यटन स्थलों पर फिर बिछेगी सफेद चादर
प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, कुफरी, नारकण्डा, मनाली, मैक्लोडगंज, कसौल और डलहौजी में बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इन हिल स्टेशनों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.बर्फबारी से होटल वसायियों और स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा होने की संभावना है.इन हिल स्टेशनों में इस विंटर सीजन में लगभग सात बार बर्फबारी हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार