शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कैंसर मरीज देवराज की मौत को लेकर सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में दवाओं की अनुपलब्धता के कारण एक व्यक्ति की मौत होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सरकार की नाकामी का प्रमाण है. मृतक की बेटी जान्हवी शर्मा का वायरल वीडियो देखकर हर कोई व्यथित है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर और अनिवार्य दवाओं की सप्लाई बंद होने से मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दवा आपूर्ति करने वाले समूहों के भुगतान में सरकार की देरी के कारण दवाओं की सप्लाई रुकी हुई है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर के बाद से दवा आपूर्ति करने वालों ने सरकार से हार मानते हुए सप्लाई बंद कर दी है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हिमकेयर योजना के जरिए लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया और गंभीर बीमारियों का महंगा इलाज भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाया. कैंसर, हृदय रोग और जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता उनकी सरकार में प्राथमिकता थी. वहीं, सुक्खू सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अव्यवस्था के हवाले कर दिया है.
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार की घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित हैं. उन्होंने कहा कि बजट में किए गए वादे, जैसे हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने और पेट-स्कैन जैसी सुविधाएं शुरू करने का दावा, अधूरे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आईजीएमसी में एमआरआई और सीटी-स्कैन जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तीन-तीन महीने की वेटिंग है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की नीतियां और कार्यशैली पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और दवा आपूर्ति बहाल करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाएं.
हिन्दुस्थान समाचार