कुल्लू: कुल्लू – मनाली एनएच पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. सड़क हादसा सदर थाना के अंतर्गत शुक्रवार बीती रात का उस दौरान हुआ जब एक ऑल्टो कार कुल्लू से मनाली की तरफ जा रही थी. कार जब रायसन बाजार के करीब पहुंची तो कार की सामने से आ रही एचआरटीसी की बस से जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौका पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रवींद्र ठाकुर पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंच गए. वहीं सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच के बाद बस चालक के बयान दर्ज किए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि सड़क हादसे में दिनेश (32) पुत्र जगजीत सिंह निवासी छाकी, नग्गर जिला कुल्लू की मौत हो गई है. हादसे में घायल विजय (32) पुत्र रोशन लाल निवासी छाकी, नग्गर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. सड़क हादसा कार चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही से होना पाया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार