धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला पंहुच गए हैं. नौ दिवसीय इस प्रवास के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार को करीब 12 बजे धर्मशाला के साई ग्राउंड स्थित हेलिपैड पर उतरे जहां कांग्रेस सरकार के मंत्रियों, विधायकों, कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मुख्यमंत्री इस दौरान कांगड़ा जिला को 100 करोड़ से अधिक के तोहफे देंगे.
धर्मशाला पंहुचते ही मुख्यमंत्री ने धौलाधार फूड स्ट्रीट का शिलान्यास और महिला पुलिस थाना का उद्घाटन किया. इसके अलावा जिला परिषद भवन का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया.
इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन रघुवीर बाली, योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, डिप्टी चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया, विधायक आशीष बुटेल सहित धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीना शर्मा और अन्य नेता मौजूद रहे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का शीतकालीन प्रवास बीते दिन वीरवार से शुरू होना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह बीते दिन धर्मशाला नहींआ पाए थे. अब मुख्यमंत्री 25 जनवरी तक कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे. हालांकि इस दौरान एक दिन वह मनाली के दौरे पर भी जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री प्रवास के अंतिम दिन 25 जनवरी को मुख्यमंत्री कांगड़ा जिला के बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री सुक्खू का है यह पहला शीतकालीन प्रवास
मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू का यह पहला शीतकालीन प्रवास है. प्रदेश में यह परंपरा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 90 के दशक में शुरू की थी, ताकि प्रदेश के निचले क्षेत्रों की जनता के काम निकल सके और मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का समाधान कर सके.
कांगड़ा में जनता दरबार लगाएंगे मुख्यमंत्री
कांगड़ा जिला के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू क्षेत्र में करीब 100 करोड़ से अधिक के विकास विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. वहीं ममुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं को भी सुनेंगे.
24 जनवरी को धर्मशाला में होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कांगड़ा के प्रवास के दौरान 24 जनवरी को धर्मशाला में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. धर्मशाला में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार