शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने दलितों के हक की आवाज बुलंद की लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनकी नीतियों और संविधान का अपमान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय कांग्रेस सरकार ने दलितों को पीछे धकेलकर मुस्लिमों को प्रोत्साहित करने का काम किया.
जयराम ठाकुर ने कश्मीर मुद्दे पर भी कांग्रेस की नीतियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर ने नेहरू सरकार की कश्मीर नीति का विरोध करते हुए चेतावनी दी थी कि यह नीति कश्मीर की समस्या का समाधान नहीं करेगी बल्कि यह भविष्य में बड़ी समस्या बनेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर पर हिंदुओं के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई जो दुर्भाग्यपूर्ण था. ठाकुर ने कहा कि आंबेडकर ने कांग्रेस की कई नीतियों का विरोध किया और हमेशा देश के हित में स्पष्ट विचार रखे.
हिन्दुस्थान समाचार