धर्मशाला: कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को मौसम खराब होने के कारण धर्मशाला नही पंहुच पाए. मौसम खराब होने के कारण बर्फबारी और बारिश के चलते कम विजिबिलिटी थी जिसके चलते उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का वीरवार से शिमला से धर्मशाला के शीतकालीन प्रवास पर आने का कार्यक्रम था मगर वह खराब मौसम की वजह से धर्मशाला नही आ पाए. मुख्यमंत्री सुक्खू इसे देखते हुए गुरुवार दोपहर बाद तक सचिवालय में ही फाइलें निपटाते रहे. अगर मौसम साफ रहा तो मुख्यमंत्री के आज शुक्रवार को हेलिकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है और वह अगले 9 दिन तक धर्मशाला से ही सरकार चलाएंगे.
मुख्यमंत्री सुक्खू का है यह पहला शीतकालीन प्रवास
मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू का यह पहला शीतकालीन प्रवास है. प्रदेश में यह परंपरा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 90 के दशक में शुरू की थी, ताकि प्रदेश के निचले क्षेत्रों की जनता के काम निकल सके और मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं का समाधान कर सके.
कांगड़ा में जनता दरबार लगाएंगे मुख्यमंत्री
कांगड़ा जिला के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास विकास कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस बीच वह एक दिन मनाली भी जाएंगे. 25 जनवरी तक मुख्यमंत्री कांगड़ा जिला के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता का दरबार भी लगाएंगे. इस दौरान 25 जनवरी को मुख्यमंत्री बैजनाथ में पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भी हिस्सा लेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार