बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें सुबह 3.30 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सर्जरी हुई और अब अस्पताल से अभिनेता की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है.
सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में सुबह-सुबह एक चोर घुस गया. उनके घर में काम करने वाले नौकरानी से झगड़ा हो गया . उनकी आवाज सुनकर अभिनेता सैफ भी वहां आ गए. इसके बाद चोर ने सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला कर दिया. अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी सर्जरी हुई है. ये खबर सुनने के बाद से ही उनके फैंस चिंतित हैं. हमले के बाद मुंबई पुलिस ने जांच के लिए 15 पुलिस टीमें गठित की हैं. इनमें मुंबई पुलिस अपराध शाखा की 8 टीम और मुंबई पुलिस की 7 टीम अलग-अलग एंगल से मामले की छानबीन कर रही हैं। इनमें से एक टीम को मुंबई के बाहर भेजा गया है. इस बीच अस्पताल से एक्टर का पहला रिएक्शन सामने आया है.
सैफ ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने अस्पताल से अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने अपने बयान में कहा है कि हमला हुआ है. शांत रहें उन्होंने कहा कि उनका इलाज चल रहा है. अब वह खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि सैफ के हाथ के अलावा उनके शरीर पर भी कुछ जगहों पर चोटें आई हैं.
घर के तीन नौकरों को हिरासत में ले लिया गया- पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि चोर घर में कैसे घुसा? इस पूरे मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों घरेलू कामगार हैं. हो सकता है कि हमलावर पहले इस घर में काम कर चुका हो और उसे नौकरी से निकाल दिया गया हो. पुलिस को शक है कि वह बदला लेने के इरादे से घर में घुसा होगा. पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ रहते हैं वहां तीन लेयर की सुरक्षा होती है फिर भी सवाल यह है कि ऐसा कैसे हुआ?
हिन्दुस्थान समाचार