शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सुजानपुर में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में खुद कांग्रेस के नेताओं ने नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. छह कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री का साथ छोड़ दिया, जो सरकार की विफलता का बड़ा प्रमाण है.
उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस राज्यसभा का चुनाव हार गई और लोकसभा चुनावों में सभी चार सीटें गंवा दीं. यहां तक कि मुख्यमंत्री अपना विधानसभा क्षेत्र भी नहीं बचा पाए.
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर नैतिकता की दुहाई देते हुए उनकी गारंटियों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने इस वादे को पूरा नहीं किया.
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है और प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप हो गया है.
उन्होंने दावा किया कि अगर आज चुनाव कराए जाएं तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है और उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा है.
हिन्दुस्थान समाचार