शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू गैर-सरकारी संस्था ‘नीडल लीफ फाउंडेशन – द सेवियर’ द्वारा शुरू की गई दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इन परियोजनाओं का उद्देश्य वनों की आग पर नियंत्रण और युवाओं में नशा निवारण के लिए जागरूकता फैलाना है.
मुख्यमंत्री ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार वनों के संरक्षण और आग की घटनाओं को रोकने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने वनों की सुरक्षा के लिए बहुआयामी उपाय सुनिश्चित किए हैं और इन प्रयासों से पर्यावरण को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर समन्वय किया जा रहा है.
उन्होंने संस्था के अध्यक्ष सुनील ग्रोवर और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयास सरकार के कार्यों को और मजबूती देंगे. सुनील ग्रोवर ने मुख्यमंत्री को इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की और सरकार के सहयोग के प्रति आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीडल लीफ फाउंडेशन की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है और सरकार हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है.
हिन्दुस्थान समाचार