दिल्ली-एनसीआर में जहां एक और सर्दी का सितम जारी है. वहीं घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह राजधानी दिल्ली समेत नार्थ इंडिया के कई इलाके घनघोर कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए. कोहरे की वजह से दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य हो गई. जिसकी वजह से लोगों को सड़क तक नजर नहीं आ रही है. गाड़ियों रेंगती नजर आ रही है. लोगों गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे 300 मीटर के करीब विजिबिलिटी थी. लेकिन एक घंटे बाद विजिबिलिटी 200 मीटर कम होकर महज 100 मीटर ही रह गई. विजिबिलिटी कम होने की वजह से उड़ाने प्रभावित हो रही है. आईजीआई हवाईअड्डे पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है.
राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली जाने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
वहीं पहाड़ों को चल रही सर्द हवाओं की वजह से दिल्ली में ठिठुरन बढ़ा दी है. आज दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज शाम दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.