शिमला: हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के धर्मपुर डिपो में तैनात एक चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक चालक संजय ने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में संजय ने क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) धर्मपुर विनोद कुमार पर प्रताड़ना और वेतन रोकने के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले ने तूल पकड़ते ही एचआरटीसी प्रबंधन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.
एमडी ने दिए जांच के आदेश
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) रोहन चंद ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी डिवीजनल मैनेजर को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि एमडी का कहना है कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं है लेकिन प्रारंभिक जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
चालक ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक संजय कुल्लू जिले के बदाह का रहने वाला था और धर्मपुर डिपो में बतौर चालक कार्यरत था. वायरल वीडियो में उसने आरोप लगाया है कि आरएम विनोद ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और जानबूझकर उसका वेतन रोका. संजय ने यह भी दावा किया कि उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई थी जिससे वह मानसिक तनाव में था.
घरेलू हिंसा का जिक्र कर लिया था अवकाश
दूसरी तरफ आरएम विनोद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि चालक को नियमित वेतन मिल रहा था और उसने छुट्टी के लिए आवेदन भी किया था. उन्होंने बताया कि संजय ने घरेलू हिंसा का हवाला देकर सात से 12 जनवरी तक छुट्टी मांगी थी. हालांकि उसका अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ था. आरएम के मुताबिक चालक रामपुर डिपो से निलंबित होने के बाद धर्मपुर स्थानांतरित हुआ था और उसके खिलाफ ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ का मामला भी चल रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मृतक चालक द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बेहद भावुक होकर अपनी आपबीती सुना रहा है. उसने क्षेत्रीय प्रबंधक पर प्रताड़ना और वेतन रोकने के आरोप लगाए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार