शिमला: देशभर में मकर संक्रांति का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में हिमाचल में भी मकर संक्रांति की धूम है. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. सुबह तड़के से ही भक्त पवित्र नदियों और घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं.
हमीरपुर और कांगड़ा की सीमा पर स्थित बिल महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का मंगलवार सुबह से ही तांता लगा हुआ है. यहां व्यास नदी में हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.s
इसी तरह सिरमौर जिले के प्रसिद्ध श्री रेणुका जी स्थल पर भी सुबह से ही भक्त स्नान के लिए पहुंचे और भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
शिमला जिले के तातापानी में भी श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंचे हैं. यहां मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजनों और भंडारों की व्यवस्था की गई. कुल्लू जिले के मणिकरण और व्यास कुंड तीर्थ स्थलों पर भी भक्तों ने पवित्र स्नान जारी है.
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैंऔर जगह-जगह लगे भंडारों का आयोजन हो रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार