शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मकर सक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
अपने सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि यह त्यौहार सर्दियों के अन्त और फसल कटाई के मौसम का द्योतक है.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मकर सक्रांति पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस त्यौहार का ऋतु के अनुसार धार्मिक महत्व भी है. इस दिवस को अति शुभ माना जाता है. इस दिवस से उत्तरायण का प्रारम्भ भी माना गया है.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाएगा.
हिन्दुस्तान समाचार