सोलन: प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश में आवश्यकता अनुसार खेल स्टेडियमों का निर्माण कर रही है. वह सोलन जिले के अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत कुनिहार में आयोजित हिम एकादश ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-4 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस टूर्नामेंट का आयोजन एहसास क्लब कुनिहार द्वारा किया गया था.
प्रतियोगिता में 64 टीमों का हिस्सा
लगभग दो माह तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 टीमों के करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं और उनकी ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करते हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से शिक्षा और खेल के माध्यम से जीवन को नई ऊंचाई देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहना और खेलों के माध्यम से अपने जीवन को सकारात्मक दिशा देना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने एहसास क्लब कुनिहार से अन्य खेलों को भी प्रतियोगिता में शामिल करने की अपील की.
विजेताओं को किया सम्मानित
समारोह में विक्रमादित्य सिंह ने विजेता टीम कमांडो इलेवन को 1 लाख रुपये और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम हाट कोट वॉरियर्स को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से एहसास क्लब कुनिहार को 31 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.
हिन्दुस्थान समाचार