शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रसिद्ध संगीतकार प्रो. नंद लाल गर्ग के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उनका इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में 92 वर्ष की आयु में देहान्त हो गया. वह शिमला जिला के धामी के मूल निवासी थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रो. नंद लाल गर्ग का पूरा जीवन कला और संगीत की सेवा में समर्पित रहा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बतौर संगीत प्रोफेसर उन्होंने अनेक विद्यार्थियों को संगीत की विधाओं से परिचित करवाया. उनकी शिक्षा और मार्गदर्शन ने अनेक युवा कलाकारों को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
प्रो. नंद लाल गर्ग की बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें न केवल एक कुशल संगीतकार के रूप में प्रतिष्ठित किया, बल्कि हिमाचली वाद्ययंत्रों को भी देश-प्रदेश में एक अलग पहचान दिलाई, जिसे हमेशा स्मरण किया जाएगा.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
हिन्दुस्तान समाचार