शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला के नादौन में अग्निशमन उप-केंद्र का उद्घाटन किया. इस केंद्र में दो अग्निशमन वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं. इसके माध्यम से आगजनी जैसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए इसे नियंत्रण करने की सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ होगा.
मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए 19.40 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के आधुनिकीकरण के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आम लोगों के कल्याण के लिए नीतिगत फैसले लिए गए है तथा जन हितैषी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से इन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके.
मुख्यमंत्री ने नादौन के खरीड़ी में 65 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अत्याधुनिक बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लिया और कहा कि इस परिसर में खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय अधोसंरचना मिलेगी.
उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि इस परिसर में 8 लेन के स्वीमिंग पूल, शुटिंग रेंज सहित कुश्ती, मुक्केबाजी, कबड्डी, योग, टेबल टेनिस तथा बैडमेंटन के लिए समर्पित मैदानों जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. इस परिसर में खेल जगत से जुड़े युवाओं को अपनी प्रतिभाओं के विकास के लिए उपयुक्त महौल मिलेगा तथा युवा पीढ़ी का शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित होगा.
उन्होंने कहा कि युवाओं को मादक पदार्थों के दुरूपयोग के प्रति हतोत्साहित करने तथा उनमें जीवन के प्रति स्फूर्ती तथा रोमांच भरने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के बहुउद्देशीय खेल परिसर विकसित किए जा रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार