शिमला: हिमाचल प्रदेश में बादल एक बार फिर बरसने को तैयार है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य भर में 11 और 12 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. 11 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 12 जनवरी को कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की आशंका है. राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस सीजन की चौथी बर्फबारी होगी. इससे तापमान में भारी गिरावट होगी और शीतलहर का कहर और तेज होगा.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर जमेगी बर्फ की चादर
राजधानी शिमला से सटे पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा और अन्य ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में इस सीजन में पहले भी बर्फबारी हो चुकी है. बीते पांच और छह जनवरी को हुई बर्फबारी के बाद इन इलाकों में बर्फ की मोटी चादर जमी थी. अब 11 व 12 जनवरी की बर्फबारी से इन इलाकों में सैलानियों को फिर बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को मिलेगा.
13 से 16 जनवरी तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी से राज्य में मौसम साफ रहेगा. चार दिन यानी 16 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. इसके बावजूद बारिश और बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर
राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कांगड़ा, बिलासपुर, ऊना और मंडी में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम हो गई है. कांगड़ा जिला के देहरा गोपीपुर, बिलासपुर और ऊना में कोहरे का असर सबसे ज्यादा है. इस कारण सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है.
शुक्रवार को सात जगह पारा शून्य से नीचे
राज्य भर में ठंड का कहर जारी है. शुक्रवार को सात जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे अधिक ठंड पड़ी जहां पारा -11.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में -10.2 डिग्री, समधो में -7.6 डिग्री, कल्पा में -1.6 डिग्री, भुंतर में -0.6 डिग्री, बजुआरा व सियोबाग में -0.3 डिग्री, मनाली में 0.2 डिग्री, सुंदरनगर में 1.5 डिग्री और शिमला में 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन
राज्य के मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. ऊना, हमीरपुर, बरठीं और मंडी में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित है. सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है.
शिमला और मनाली में धूप खिलने से सुहावना हुआ मौसम
शुक्रवार को शिमला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर सुबह खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया. हालांकि ठंड का असर यहां भी बरकरार है. शिमला और मनाली में आने वाले पर्यटक दिन के समय धूप का आनंद ले रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार