शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी और कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी का इस विधानसभा चुनाव में सुपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि “झूठ के हाथ-पांव नहीं होते” और कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी का “विकास और गरीब विरोधी चेहरा” पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है.
जयराम ठाकुर ने शिमला में एक बयान में आरोप लगाया कि दोनों दलों ने दिल्ली में झूठ बोलकर बार-बार जनता का विश्वास प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन अब दिल्लीवासी इनकी बातों पर यकीन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आआपा ने एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली के लोग अब झूठे वादों से दूर रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के वादों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि गारंटी के नाम पर कांग्रेस ने प्रदेश काे जिस तरह से छला है, वह भारतीय राजनीति में शायद ही कभी हुआ हो. कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए “झूठ बोलने की सारी हदें पार कर दीं” और “गारंटियां देने के नाम पर जनता को धोखा दिया.” जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अपने चुनावी वादों से पलट गई और “तानाशाह” बन गई. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को “एंटी गारंटी और एंटी मेनिफेस्टो गवर्नमेंट” करार दिया. उन्हाेंने कहा कि यह सरकार अपने मेनिफेस्टो के विपरीत काम कर रही है.
जयराम ठाकुर ने सरकार द्वारा किए गए प्रमुख वादों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य की महिलाओं को 1500 रुपये देने, एक लाख नौकरियां देने, 5 लाख नौकरियां देने, गोबर खरीदने, 300 यूनिट फ्री बिजली देने जैसी कई गारंटियां दी थीं, लेकिन इनमें से एक भी पूरी नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले से कार्यरत 15,000 आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया और 300 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना को खत्म कर दिया. इसके बजाय सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा को भी समाप्त कर दिया और पहले से मिल रही सब्सिडी भी वापस ले ली, जिससे अब आम जनता को अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार