शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम के दोहरे रूप देखने को मिल रहे हैं. पहाड़ों पर जहां धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं मैदानी इलाकों में घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. हिल्स स्टेशन शिमला और मनाली में गुनगुनी धूप के कारण पर्यटक सर्द मौसम का आनंद ले रहे हैं. जबकि मंडी, बिलासपुर, पांवटा साहिब, ऊना और कांगड़ा में घना कोहरा छाया हुआ है. गुरुवार की सुबह बिलासपुर में दृश्यता महज 50 मीटर और मंडी में 100 मीटर तक सिमट गई है.
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, करवट लेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घण्टों बाद मौसम करवट लेने वाला है. 11 और 12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हिल्स स्टेशनों कुफरी, नारकण्डा और मनाली में बर्फ की सफेद चादर बिछने की उम्मीद है. इस विंटर सीजन में इन जगह चार बार हिमपात हो चुका है. बर्फबारी होने से ठंड भी बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि 13 से 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. लेकिन शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा. पहाड़ी इलाकों में पड़ी बर्फ और मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट जारी रह सकती है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
10 शहरों का माइनस में पारा, ताबो और कुकुमसेरी सबसे ठंडे
राज्य में पहले से ही शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है. प्रदेश के 10 से अधिक स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. लाहौल-स्पीति का ताबो और कुकुमसेरी प्रदेश के सबसे ठंडे स्थान बने हुए हैं. दोनों जगहों पर गुरुवार को न्यूनतम तापमान -11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मैदानी इलाकों में लोगों को रात में भारी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार समधो में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री, कल्पा में -3.4 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.6 डिग्री, बजुआरा में -0.4 डिग्री, सियोबाग में -0.2 डिग्री, मनाली में -0.9 डिग्री, ऊना व भुंतर में -0.5 डिग्री और शिमला में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार