शिमला: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. सात जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. जबकि कई अन्य स्थानों का पारा शून्य के करीब है. लाहौल-स्पीति जिला के ताबो में सबसे कम -13.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में -11.4 डिग्री, समधो में -9.4 डिग्री, कल्पा में -1.6 डिग्री, सियोबाग में -0.3, डिग्री और भुंतर व बजुआरा में -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नारकण्डा में 0.1 डिग्री, मनाली में 1.6 डिग्री, सुंदरनगर में 1.7 डिग्री, हमीरपुर में 3.3 डिग्री, मंडी में 3.4 डिग्री, कांगड़ा में 4 डिग्री और शिमला में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में -0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
जनजातीय और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फीली ठंड का कहर
जनजातीय इलाकों जैसे किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कुल्लू व चंबा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड चरम पर है. इन इलाकों में बर्फीली हवाओं के साथ न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. निचले हिमालयी क्षेत्र शिमला, कुल्लू, और मंडी भी कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं.
बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा में घना कोहरा, शिमला और मनाली में गुनगुनी धूप
राज्य के मैदानी इलाकों में हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और ऊना जैसे स्थानों में भी ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे और शीतलहर के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. बिलासपुर में तो विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर तक ही सीमित रही.
वहीं राजधानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार को गुनगुनी धूप खिली है. हालांकि धूप के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हुआ. ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गर्म कपड़ों में ही रहना पड़ रहा है. पर्यटकों के लिए शिमला और मनाली की यह धूप शीतलहर से राहत दे रही है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में नौ और 10 जनवरी को मौसम साफ रहेगा. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में दो दिनों तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है. 11 और 12 जनवरी को प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश के आसार हैं. इस दौरान तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. 13 और 14 जनवरी को मौसम फिर से साफ रहने का अनुमान है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को शीतलहर के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार ये भी पढ़ें- 31 मार्च तक बढ़ाई जाए विशेष केन्द्रीय सहायता की अवधि: मुकेश अग्निहोत्री