Delhi Assembly Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान आज हो चुका है. चुनाव आयोग ने आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होंगे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. अब दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.
दिल्ली में इस बार वोटर्स की कुल संख्या 1.55 करोड़ से ज्यादा है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 और महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,261 है.
बता दें दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल का आखिरी चुनाव होगा. क्योंकि वह 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.
पिछली बार 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों की घोषणा की गई थी और 8 फरवरी को मतदान हुआ था. 11 फरवरी को काउंटिंग हुई थी.
दिल्ली जीतने के लिए झोंकी ताकत
दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी, इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में है तो वहीं बीजेपी 27 साल का वनवास खत्म करने के उद्देश्य के साथ उतरेगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला तो आम आदमी पार्टी औऱ भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है लेकिन कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ यह चुनाव लड़ रही है औऱ अपनी खोई हुई जमीन हासिल करना चाहती है. तीनों पार्टियां जमकर चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं.
नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
नई दिल्ली इस चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर आप प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार 3 बार चुनाव जीतकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंचे है. इस बार कांग्रेस ने उनके खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है तो वहीं बीजेपी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
कालकाजी सीट भी बनी हॉट सीट
वहीं दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली की कालकाजी सीट भी इस चुनाव में हॉट सीट बनकर उभरी है. इस सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा तो बीजेपी ने तेज तर्रार नेता रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है. इस सीट पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है.