नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दिल्ली में महिला सशक्तिकरण के लिए “प्यारी दीदी योजना” लाॅन्च की. कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनने पर कर्नाटक की तर्ज पर स्थानीय महिलाओं को “प्यारी दीदी योजना” के तहत ढाई हजार रुपये हर महीने देने का ऐलान किया है.
सोमवार यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार तथा पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने उक्त घोषणा की. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि आज मैं यह यहां महिला सशक्तिकरण के लिए “प्यारी दीदी योजना” लाॅन्च करने आया हूं. मुझे पूर्ण पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ जीतेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये मासिक दिए जाएंगे. सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को लागू करने का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना का पूरी तरह वही मॉडल होगा, जो कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने वहां लागू कर रखा है.
पत्रकार वार्ता में इससे पहले काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव महिला सशक्तिकरण की पक्षधर रही है. दिल्ली की महिलाओं के लिए पार्टी आज समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण की पहली गारंटी का ऐलान कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है. उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, “भाजपा के झूठे वायदे आपको याद हैं, चाहे 15 लाख खाते में आना हो या फिर युवाओं को रोजगार देने की बात हो.”
काजी निजामुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की तरह झूठ नहीं बोलती है. कांग्रेस सरकारों ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किए. कर्नाटक इसकी ताजा मिसाल है. यह योजना न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करेगी बल्कि महिलाओं को सशक्त भी बनाएगी, जिससे उन्हें लैंगिक असमानता से संबंधित चुनौतियों के लिए जाने जाने वाले शहर में सुरक्षा और स्वायत्तता की भावना मिलेगी.
पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पार्टी प्रवक्ता रागिनी नायक और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अलका लांबा आदि अन्य पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार