शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों में मौसम का मिजाज और खराब होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पांच और छह जनवरी को मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात की आशंका जताई है. इस दौरान अंधड़ चलने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
बर्फबारी से हिल्स स्टेशन फिर होंगे सफेद चादर में लिपटे
मौसम विभाग के अनुसार शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, डलहौजी, मैक्लोडगंज और कसोल जैसे हिल्स स्टेशनों पर बर्फबारी की संभावना है. इन इलाकों में बर्फबारी के कारण शीतलहर तेज हो सकती है. सात जनवरी तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा, लेकिन आठ जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है.
आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट हो सकती है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. खासतौर पर शिमला में न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे ठंड का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है.
शनिवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है. राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. मैदानी क्षेत्रों की तुलना में शिमला की रातें अब अपेक्षाकृत गर्म हैं. इसी तरह मनाली के तापमान में भी दो डिग्री का उछाल आया है. मनाली में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जनजातीय इलाकों का माइनस में पारा
जनजातीय इलाकों में ठंड का प्रकोप अब भी जारी है. ताबो में न्यूनतम तापमान -8.4 डिग्री, समधो में -4.5 डिग्री, केलांग में -2.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -1.9 डिग्री और कल्पा में 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन इलाकों में ठंड के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित है.
घने कोहरे और बादलों का डेरा
राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को बादल छाए हुए हैं. मैदानी इलाकों ऊना, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिला. शिमला और मनाली जैसे इलाकों में बादलों के बीच हल्की धूप खिली. वहीं जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बादलों का डेरा है.
भारी बर्फबारी में पर्यटकों के लिए एडवाइजरी
मौसम विभाग की जारी चेतावनी में राज्य के खूबसूरत पहाड़ी स्थलों में घूमने का प्लान बना रहे पर्यटकों को सतर्क रहने की जरूरत है. बर्फबारी के दौरान सड़कों पर फिसलन की संभावना को देखते हुए पर्यटकों को यात्रा से पहले सड़क मार्ग की जानकारी प्राप्त करने और सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई है. अगले दो दिन बर्फबारी होने से पहाड़ी इलाकों में परिवहन, बिजली और पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार