नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हाइवे पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, ट्रेन और हवाई जहाज से सफर करने वालों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शीतलहर को लेकर आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि आज दोपहर से पहले तक ज्यादातर जगह स्मॉग एवं मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है. कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है. रात को भी यही स्थिति रहेगी. दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
24 ट्रेनें लेट
घने कोहरे की वजह से विजबिलिटी कम हो गई है . इसके कारण राजधानी से आने-जाने वाली 24 ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई. ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. रेलवे के मुताबिक यह देरी न्यूनतम 84 और अधिकतम 255 मिनट तक रही है. देरी से रवाना होने वाली ट्रेनों में दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर एक्सप्रेस, सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस शामिल है. देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनों में फरक्का एक्सप्रेस, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
बारिश के साथ तूफान का अलर्ट
आने वाले दो दिनों में ठंड का कहर और बढ़ सकता है. मौसम ज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके कारण जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. दिल्ली में आठ जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि छह जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- RSS Centenary Year: इंदौर में आज RSS का घोष वादन, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत करेंगे शिरकत