नई दिल्ली: प्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्री और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. के.एस. मणिलाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने बुधवार रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पद्म पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात वनस्पतिशास्त्री डॉ के.एस. मणिलाल जी के निधन से दुखी हूं. वनस्पति विज्ञान में उनका समृद्ध कार्य आने वाली वनस्पतिशास्त्रियों और शोधकर्ताओं की पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बना रहेगा. वे केरल के इतिहास और संस्कृति के प्रति भी उतने ही भावुक थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं. ओम शांति.
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध वनस्पतिशास्त्री और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. के.एस. मणिलाल का 86 वर्ष की आयु में केरल के त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. डॉ. मणिलाल को प्राचीन लैटिन वनस्पतिशास्त्रीय ग्रंथ हॉर्टस मालाबारिकस का अंग्रेजी और मलयालम में अनुवाद करने के लिए उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए सम्मानित किया गया था.
मणिलाल ने कई किताबें लिखीं और 200 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित किए. इसके अलावा उन्होंने कई नए पादपों की प्रजातियों की भी खोज की. उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए केंद्र ने उन्हें 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया.
हिन्दुस्थान समाचार