नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, “सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. वर्ष 2025 सभी के लिए खुशियां, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए. इस अवसर पर आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्ज्वल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें.”
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि 2025 में प्रवेश करते समय सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई. यह हमारे गणतंत्र की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मोड़ है. यह वर्ष हमारे संविधान की शताब्दी की अंतिम तिमाही में प्रवेश का प्रतीक है. 2047 में विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए, हमारे संविधान निर्माताओं के सपने को साकार करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का समय है. आइए हम दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें, राष्ट्र को सर्वोपरि रखने के संकल्प के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों का पोषण करें. सभी को एक सुखद और उद्देश्यपूर्ण नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “2025 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में नए साल की सुबह खिली धूप, फिर होगी वर्षा-बर्फबारी, जानें वेदर अपडेट