शिमला: नए साल की पूर्व संध्या पर शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र के तहत मतियाना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें किन्नौर के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जब एक कार (एचपी02ए ए-0169) गहरी खाई में गिर गई. हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब कार शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी.
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर पहचान प्रक्रिया तेज कर दी है.
नए साल की पूर्व संध्या पर मातम
इस हादसे ने नए साल का जश्न मनाने के बजाय तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी निजी कार्य से शिमला आए थे और रामपुर लौट रहे थे.
ठियोग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही और तेज गति बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. इस हादसे को लेकर ठियोग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव के बाद तेजी का रुख, सेंसेक्स-निफ्टी उछले