साल 2025 का आगाज हो गया है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, असम से लेकर गुजरात तक हर किसी ने नए साल का शानदार स्वागत किया. रात 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी की गई. नए साल के अवसर पर लोगों में काफी उत्साह और उमंग नजर आ रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और कई खास शहरों में हजारों लोग एकसाथ एकत्र होकर नववर्ष का स्वागत करते नजर आए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता नजर आई.
शीतलहर के बावजूद लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. बर्फबारी का आनंद लेने और नए साल को एंजॉय करने के लिए लोग हिल स्टेशन पहुंचे है. नैनीताल, भवाली, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, गागर, रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी, पौड़ी, औली, धनौल्टी, नई टिहरी, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार और चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में लगभग होटल रिसोर्ट पैक हो चुके हैं. सरकार ने भी लोगों की सुविधा के लिए होटल, रेस्त्रां और अन्य जगहों को 24 घंटे खुले रखने की निर्देश दिए. नए साल पर श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों का रूख कर रहे हैं. मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर, अयोध्या के राम मंदिर, खाटूश्याम धाम सहित देश के विभिन्न मंदिरों में लोग दर्शन के लिए पहुंचे हैं. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “यह साल सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.”