शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, राज्यपाल और जयराम ठाकुर समेक कई नेताओं ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री ने कामना की कि नव वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएगा और हिमाचल प्रदेश विकास की नई बुलंदियां हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से हमने वर्ष 2024 की हर बाधा को पार किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के सहयोग से वर्तमान सरकार ने हर मुश्किल का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है जिसमें प्रदेशवासियों के भरपूर सहयोग की अपेक्षा है.
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं हैं. उप-मुख्यमंत्री ने नव वर्ष में प्रदेशवासियों की खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और प्रदेशवासी चहुंमुखी विकास के साक्षी बनेंगे.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा कि नव वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में उत्साह और उमंग लेकर आएगा तथा प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के समर्पण भाव और कड़ी मेहनत के बल पर हिमाचल प्रदेश वर्ष 2025 में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. एक संदेश में जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि नया वर्ष प्रदेश के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आए. उन्होंने यह भी कहा कि नव वर्ष प्रदेश के विकास और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मिलकर प्रदेश की प्रगति के लिए प्रयास करें और सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने समस्त देवी-देवताओं से यह प्रार्थना की कि नया वर्ष प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि लाए. इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को प्यार, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि यह वर्ष सभी के जीवन में नई ऊर्जा और सफलता लेकर आए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने नव वर्ष 2025 के आगमन पर हिमाचल प्रदेश के समस्त प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में प्रतिभा सिंह ने प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि नया वर्ष प्रदेश के लिए समृद्धि और खुशहाली लेकर आए और प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और सफलता का एक नया दौर शुरू हो.
प्रतिभा सिंह ने अपने संदेश में यह भी कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश के विकास में योगदान दें और एकजुट होकर समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस नए वर्ष में आपसी भाईचारे और सहयोग के साथ आगे बढ़ें, ताकि प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- CM सुक्खू ने ‘हर दिन सेहत’ अभियान का किया शुभारंभ, विद्यार्थी करेंगे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक