शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओकओवर शिमला से ‘हर दिन सेहत’ अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बीमारियों की रोकथाम की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आईजीएमसी शिमला और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर हेल्थ टॉक्स का आयोजन करेंगे और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में जागरूक करेंगे. ये गतिविधियां आईजीएमसी शिमला के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और शिमला नगर निगम के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित की जाएंगी.
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बीमारियों की रोकथाम, सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान एक दीर्घकालिक पहल के रूप में कल्पित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना और हिमाचल प्रदेश को एक स्वस्थ, अधिक जागरूक समाज में परिवर्तित करना है. यह पहल राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य को सतत् और समावेशी दृष्टिकोण से सुधारने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- नए साल पर सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर,16 रुपये तक घटे दाम, नई दरें लागू