साल 2024, इंडियन एकोनॉमी के लिए बेहद खास और सफल साबित हुआ. इस वर्ष भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2 प्रतिशत दर्ज की गई. बता दें सरकार ने तो 7.3 प्रतिशत ग्रोथ रेट का ही अनुमान लगाया था लेकिन सरकार के अनुमान से ज्यादा ग्रोथ रेट होना अर्थव्यवस्था के मजबूती के संकेत देता है. इस साल भारत की जीडीपी 47.24 लाख करोड़ रूपये तक पहुंच गई जिसके बाद भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है. S&P Global Market Intelligence के अनुसार, 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था $7 ट्रिलियन से अधिक हो सकती है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है.
भारत की लगातार बूस्ट होती इकोनॉमी में राज्यों का बहुत बड़ा योगदान हैं. भारत के 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था के आधार हैं. कुछ राज्य तो क्षेत्रीय रूप के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी आर्थिक विकास के मुख्य केंद्र के रूप में उभरे हैं.
सबसे अमीर राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर
जीडीपी और जीएसडीपी के आंकड़ों पर नजर डाले तो इन राज्यों में महाराष्ट्र सबसे टॉप पर है. उसके बाद तमिलनाडु और कर्नाटक इस साल देश के सबसे अमीर राज्य है. बात महाराष्ट्र की करें, तो यहां जीएसडीपी यानि ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट 42.67 लाख करोड़ रूपये रहा, यह राष्ट्रीय जीडीपी का 13.3 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र के सबसे अमीर राज्य होने के पीछे कारण है कि यहां वित्तीय सेवाओं का बहुत बड़ा बाजार है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. मुंबई में ही फिल्म इंडस्ट्री, उद्योग, बड़ी-बड़ी बैंकों के मुख्यालय मौजूद हैं. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जैसे वित्तीय संस्थान भी मुंबई में है. इसके अलावा रिलायंस और टाटा जैसी कंपनियों के हेडक्वाटर भी मुंबई में ही स्थित हैं.
दूसरे स्थान पर रहा तमिलनाडु
दक्षिण भारत का राज्य तमिलनाडु 31.55 लाख करोड़ रूपये जीएसडीपी के साथ महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. तमिलनाडु की इकोनॉमी में आईटी सैक्टर, ऑटोमोबाईल और टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री का मह्तवपूर्ण योगदान है. देश की अर्थव्यवस्था में तमिलनाडु अहम भूमिका निभाता है. बता दें प्रतिव्यक्ति आय के मामले में भी तमिलनाडु की स्थित अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत अच्छी है.
देश का तीसरा सबसे अमीर राज्य कर्नाटक
तमिलनाडु से सटा राज्य कर्नाटक, तीसरा सबसे अमीर राज्य है. इस साल इस राज्य की जीएसडीपी 28.09 लाख करोड़ रूपये रही. बता दें कर्नाटक का राष्ट्रीय जीडीपी में 8.2 प्रतिशत का योगदान है. इस राज्य में बेंगलुरू सिटी मौजूद है जिसे भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है. कर्नाटक को आईटी सैक्टर, स्टार्टअप्स और इनोवेशन के हब के रूप में जाना जाता है.
गुजरात नंबर-4 पर
गुजरात राज्य चौथा सबसे अमीर राज्य है. गुजरात की जीएसडीपी 27.9 लाख करोड़ है जो राष्ट्रीय औसत का 8.1 प्रतिशत है. इस राज्य में पेट्रोकेमिकल्स, टेक्सटाइल और डायमंड पॉलिशिंग जैसे उद्योगों का बोलबाला है. व्यापारिक माहौल में गुजरात अग्रणी है. अहमदाबाद को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है.
पांचवे स्थान पर उत्तर प्रदेश
सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश 5वें स्थान पर रहा. यूपी की जीएसडीपी 24.99 लाख करोड़ रूपये है. राष्ट्रीय जीडीपी में इस राज्य का योगदान 8.4 प्रतिशत है. लेकिन यूपी की प्रति व्यक्ति आय 0.96 लाख रूपये है. जो अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम हैं.
इन राज्यों का भी जानें हाल
पश्चिम बंगाल: 18.8 लाख करोड़ रुपये GSDP और 5.6% राष्ट्रीय योगदान के साथ छठे स्थान पर है.
तेलंगाना: 16.5 लाख करोड़ रुपये GSDP और 4.9% योगदान के साथ लिस्ट में 7वें नंबर पर है.
आंध्र प्रदेश: 15.89 लाख करोड़ रुपये GSDP और 4.7% योगदान के साथ 8वें स्थान पर है.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली ने इस साल 11.07 लाख करोड़ रुपये की GSDP दर्ज की. दिल्ली, राष्ट्रीय GDP में 3.6% का योगदान करती है.