शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए वादों पर सवाल उठाए हैं. शिमला से जारी एक बयान में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि पहले बजट में प्रदेश के लोगों से आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलने का जो वादा किया गया था, उसका क्या हुआ? क्या प्रदेश में 69 आदर्श संस्थान बन गए हैं और क्या उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो पाई हैं?
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट में पृष्ठ संख्या 13, पैरा नंबर 37 में वादा किया था कि उनकी सरकार प्रदेश में 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाएगी, जिसमें हर प्रकार के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि दो साल पहले की गई इस घोषणा के बाद सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है.
अपने दूसरे बजट में मुख्यमंत्री ने एक और वादा किया था कि प्रदेश के जिला अस्पतालों में चयनित आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर डे केयर सेंटर और पल्लेटिव केयर यूनिट्स भी बनाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट भाषण में कहा था कि इन 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों पर काम विभिन्न चरणों में चल रहा है और 2024-25 में इनमें से अधिकांश को पूरा कर लिया जाएगा. जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि अब जब नया बजट आने में महज दो महीने का समय बचा है, तो इन घोषणाओं का क्या हुआ?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों की स्थिति का पता लगाया. उन्होंने दावा किया कि जमीनी स्तर पर सरकार के वादे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मुफ्त दवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सीय सुविधाएं पूर्व सरकार की तुलना में काफी घट गई हैं. इसके साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में जांचें बंद हैं और छोटे-बड़े ऑपरेशन भी रुके हुए हैं, क्योंकि हिम केयर और आयुष्मान योजना का भुगतान नहीं किया जा रहा.
हिन्दुस्थान समाचार