Year Ender 2024: साल 2024 का अंतिम दौर चल रहा है. एक दिन बाद ही हम 2025 में प्रवेश कर चुके होंगे. साल 2024 क्रिकेट के जगत के लिए बहुत मिल जुला सा रहा है. भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी की बात यह है कि इस साल भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया तो वहीं दूसरी ओर इस जीत के साथ ही कई भारतीय टीम के दिग्गजों ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दर्ज करने के बाद ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. वही बात करें पूरे क्रिकेट जगत की तो इस साल कुल 28 क्रिकेटरों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है.आईए जानते हैं कि इस साल अब तक कितने क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं.
आठ भारतीय खिलाड़ियों सहित इतने क्रिकेटर्स ने लिया रिटायरमेंट
रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह टेस्ट और वनडे खेल रहे हैं.
विराट कोहली- विराट कोहली ने इस साल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. कोहली ने वन डे और टेस्ट क्रिकेट मेंअपना खेल रखेंगे बरकरार.
रविंद्र जडेजा- भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जडेजा भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल जरूर खेलेंगे.
दिनेश कार्तिक- भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेट विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.
सौरभ तिवारी- भारत के 100 वर्ष तिवारी ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.
वरुण आरोन- भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया है.
वरिंदर शरण,केदार जाधव,शिखर धवन- भारत क्रिकेट से तीनों फॉर्मेट से अलविदा लिया.
डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को किया अलविदा
रिद्धिमान साहा- भारतीय विकेट क्रीपर और बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट से अलविदा किया है.
हेनरिक क्लासेन- दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
डीन एल्गर- दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया
नील वैगनर- न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा
कॉलिन मुनरो- न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया
डेविड विसे- नामीबिया के डेविड विसे ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट- नीदरलैंड्स के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा
जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया, हालांकि वह लंबे वक्त से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे
डेविड मलान- इंग्लैंड के डेविड मलान ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया
शैनन गेब्रियल- वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रियल ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा
मैथ्यू वेड- ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया
महमूदुल्लाह- बांग्लादेश के महमूदुल्लाह ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया
शाकिब अल हसन- बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया
मोईन अली- इंग्लैंड के मोईन अली ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया
विल पुकोवस्की- ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया
मोहम्मद आमिर- पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा
इमाद वसीम- पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया
मोहम्मद इरफान- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया