अफगानिस्तान और पाकिस्तान आमने-सामने आ गए है. अब इस दोनों मुल्कों के बीच जंग के आसार नजर आ रह है. क्योंकिं अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान के लड़ाके डुरंग लाइन पार कर पाकिस्तान में घुस गए हैं. अत्याधुनिक हथियारों से लैस ये लड़ाके पाकिस्तानी सेनी की चौकियों पर हमला कर उन्हें तबाह कर रहे हैं. गुलाम खान क्रॉसिंग पर तालिबान के लड़ाके लगातार बमबारी कर रहे हैं. तालिबानी लड़ाके गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुस गए हैं और जमकर गोलीबारी कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना की मानें तो पाक सैनिकों ने खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है.
पाकिस्तान की आर्मी ने कहा कि तालिबानी लड़ाके, अत्याधुनिक हथियार और मशीनगन से उनकी चौकियों पर बमबारी कर रहाे है. तो वहीं तालिबान का कहना है कि उसकी लड़ाई पाकिस्तान सीमा पर अराजक तत्वों के खात्मे को लेकर है.
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है और तालिबानी लड़ाकों ने कई चौकियों को आग के हवाले कर दिया. बताया गया है कि इस दौरान 19 पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई. वहीं बाकी सैनिकों भागने में सफल हो गए.
मीर अली बॉर्डर पर तनाव बढ़ता देख पाकिस्तान की सरकार ने अपनी सेना को अलर्ट कर दिया है. सीमा से सटे इलाकों में सैनिकों की तैनाती की जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2 हजार 640 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा का नाम डूरंड रेखा है. लेकिन अफगानिस्तान ने कभी इसे ऑफिशियल रूप से मान्यता नहीं दी. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता खोवारजामी का कहना है कि वो इसे पाकिस्तान का क्षेत्र नहीं मानते. बता दें अफगानिस्तान इसे हाइपोथेटिकल लाइन भी कहता है.