नई दिल्ली: भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने रविवार को न्यूयॉर्क में इतिहास रचते हुए विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल की. उन्होंने इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर दूसरी बार विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीता. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी हैं.
2019 में मॉस्को में जीत के बाद यह इस प्रारूप में उनकी दूसरी खिताबी जीत है. चीन की जू वेनजुन के बाद हम्पी महिला वर्ग में एक से अधिक बार खिताब जीतने वाली दूसरी शतरंज खिलाड़ी बन गई हैं. 37 वर्षीय हम्पी ने 11 में से 8.5 अंकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया. यह भारतीय ग्रैंडमास्टर के लिए निर्णायक जीत थी. रूस के 18 वर्षीय वोलोदर मुर्जिन ने पुरुष वर्ग में यह खिताब जीता. हाल ही में सिंगापुर में क्लासिकल शतरंज विश्व चैंपियनशिप में डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर चैंपियन बने थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर भारतीय ग्रैंडमास्टर हम्पी कोनेरू को बधाई दी है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘2024 के फिडे महिला विश्व रैपिड चैम्पियनशिप जीतने पर हम्पी कोनेरू को बधाई दी है. उनकी दृढ़ता और प्रतिभा लाखों लोगों को प्रेरित करती है. यह जीत और भी ऐतिहासिक है क्योंकि यह उनका दूसरा विश्व रैपिड चैम्पियनशिप खिताब है, इससे वह यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय बन गई हैं.”
हिन्दुस्थान समाचार