नई दिल्ली: नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए. दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ है, इस दौरान ज्यादातर सभी दलों के दिग्गज नेता मंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े चेहरे मौजूद रहे. वहीं राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे कांग्रेस के बड़े लीडर्स भी इस दौरान उपस्थित रहे.
मुखाग्नि देने से पहले सिख रीति रिवाजों से अरदास की गई और रस्म निभाई गई. इस दौरान राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
उल्लेखनीय है कि सिंह का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया था. रात 9 बजकर 51 मिनट पर सिंह ने एम्स में अंतिम सांस ली. उनका निधन पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. एक इकोनोमिस्ट से लेकर देश के वित्त मंत्री और फिर देश के प्रधान मंत्री के रूप में उनका योगदान अतुलनीय रहा. यहीं कारण है केवल देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बड़े लीडर्स अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
बाइडेन ने सिंह के निधन पर शोक जताया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हम भारत के साथ हैं और मनमोहन सिंह के कार्यों की सराहना करते हैं. उन्होंने मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, उनके तीन बच्चों और भारत के सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.