शिमला: साइबर क्रिमिनल ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स को ठगने का एक नया रास्ता खोज निकाला है. शातिरों ने ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे की मदद से एक लोकमित्र केंद्र संचालक से हजारों रुपये ठग लिए. यह घटना मंगलवार को राजधानी शिमला के लोअर बाजार के एक लोकमित्र केंद्र पर हुई.
मामले के अनुसार तीन अज्ञात युवकों ने लोकमित्र संचालक से नौ हजार रुपये नगद लेकर गूगल पे के जरिए वही रकम उनकी पत्नी के खाते में डाल दी. हालांकि कुछ समय बाद जब वह युवक वहां से चले गए तो लोकमित्र संचालक को पता चला कि गूगल पे पर किए गए ट्रांजैक्शन को रद्द कर दिया गया है और इस तरह उसे नौ हजार रुपये का चुना लग गया.
सदर पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में लोकमित्र संचालक केवल राम ने बताया कि उक्त युवक उनकी दुकान पर करीब साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है और बदले में वह गूगल पे से नौ हजार रुपये ट्रांसफर कर देंगे. विश्वास करके केवल राम ने उन्हें नौ हजार रुपये नगद दे दिए. इसके बाद युवकों ने उसकी पत्नी के खाते में चार बार दो हजार रुपये और एक बार एक हजार रुपये ट्रांसफर किए.
युवकों के जाने के कुछ समय बाद केवल राम को गूगल पे से एक मैसेज प्राप्त हुआ. जिसमें लिखा था कि “रिक्वेस्ट एक्सपायरड” यानी लेन-देन रद्द कर दिया गया था. इसके बाद उसे समझ में आया कि उसे ठगा गया है और उसने तुरंत थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि युवकों की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है और दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वो नजर आए हैं और उनकी तलाश की जा रही है तथा जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार